• Skip to main content
  • Language Selection Icon
  • Accessibility Tools Accessibility Icon
    Close

    श्री रमन सांगरा

    श्री रमन सांगरा, एडवोकेट, अम्बाला शहर नें एक सूचना दी कि अनुज शर्मा, हल्का पटवारी व उसका सहायक रिंन्कु उसकी जमीन का इन्तकाल करने की एवज में 6,000/- रूपये रिश्वत राशि की मांग कर रहे है । इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुये चौकसी विभाग द्वारा रेडिंग पार्टी तैयार करके नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की गई। ऐसा करके रमन सांगरा नें भ्रष्टाचार के विरूध लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।